Advertisment

AIIMS पर घमासान: तेजस्वी यादव को मनसुख मंडाविया ने दिया ये जवाब, सम्राट चौधरी ने भी कसा तंज

मंडाविया ने ट्वीट किया, 'प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी नीयत साफ़ है. एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली ज़मीन दी.'

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Mand

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दरभंगा AIIMS को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में गर्माहट आ गई है. तेजस्वी यादव ने एक पुराना पत्र जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित करते हुए लिखा था, उसे सार्वजनिक किया और आरोप लगाया कि AIIMS दरभंगा के बारे में सारा श्रेय पीएम मोदी ले रहे हैं और हकीकत ये है कि बिहार की सरकार द्वारा जमीन दिए जाने के बाद आज भी AIIMS नहीं बन सका है. वहीं, अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पूर्व में तेजस्वी यादव को दिए गए जवाबी पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए तंज कसा है. मंडाविया ने ट्वीट किया, 'प्रिय तेजस्वी जी, मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है. हमारी नीयत साफ़ है. एम्स दरभंगा की अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और बिहार सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पहली ज़मीन दी.'

वहीं, मनसुख मंडाविया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लिखा, 'नीतीश बाबू मोदी सरकार ने तो दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए एलॉट किए और डायरेक्टर की नियुक्ति भी की. आपको शर्म आनी चाहिए तीन बार जमीन बदलने के बावजूद आप अभी तक दरभंगा एम्स के लिए जमीन नहीं दे पाए.'

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?

AIIMS मामले में कथित तौर पर पीएम द्वारा दिए गए फर्जी बयान के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी करारा हमला बोला है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पूर्व में लिखे पत्र को सार्वजनिक कर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे. वस्तुस्थिति ये है कि बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ ज़मीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी. प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफ़ेद झूठ बोला.'

ये भी पढ़ें-BJP सांसद निरहुआ ने RJD चीफ लालू यादव से की मुलाकात, जानिए-दोनों में क्या हुई बात?

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में AIIMS खुलवाने का काम किया है, यह सरासर झूठ है. मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें. आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आपको झूठ बोलना शोभा नहीं देता है. दरभंगा में कोई AIIMS नहीं खोला गया है. सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में AIIMS खुले और इसके लिए कैबिनेट से 151 एकड़ भूमि नि:शुल्क पास करवाकर AIIMS दरभंगा के लिए दी गई थी लेकिन भाजपा के राजनीतिक दबाव से यह स्वीकृत नहीं हुआ. इन्होंने खुलवाने का नहीं बल्कि रूकवाने का काम किया है.'

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा AIIMS को लेकर सियासी बयानबाजी जारी
  • पीएम के बयान के बाद बढ़ा बिहार का राजनीतिक पारा
  • तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला करारा हमला
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और सम्राट चौधरी ने संभाला मोर्चा

Source : News State Bihar Jharkhand

samrat-chaudhary Union Health Minister Mansukh Mandaviya Darbhanga AIIMS Politics on Darbhanga AIIMS Tejashvi Yadav
Advertisment
Advertisment