Advertisment

बागेश्वर बाबा के दौरे पर विवाद: BJP बोली-औवेसी आ सकते हैं बिहार... तो धीरेंद्र शास्त्री क्यों नहीं?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पूछा है कि जब ओवैसी को बिहार में आने की इजाजत है तो धीरेंद्र शास्त्री को क्यों नहीं? उनका विरोध क्यों किया जा रहा है?

author-image
Shailendra Shukla
New Update
dhirendra shastri

धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बिहार आने वाले हैं. जहां, महागठबंधन सरकार में शामिल दल उनके दौरे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए तंज कस रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने सवाल किया है कि जब बिहार में औवेसी आ सकते हैं तो धीरेंद्र शास्त्री क्यों नहीं? बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक बिहार में रहेंगे. उनका नौबतपुर में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजन होना है. लेकिन उनके दौरे से पहले ही सियासी गलियारों में गर्माहट आ गई है. आरजेडी खुलकर धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध कर रही है. वहीं, बीजेपी उनके दौरे का समर्थन कर रही है और सरकार पर लगातार हमलावर है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पूछा है कि जब ओवैसी को बिहार में आने की इजाजत है तो धीरेंद्र शास्त्री को क्यों नहीं? उनका विरोध क्यों किया जा रहा है?

सुशील मोदी ने खड़े किए सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह का बयान बेहद आपत्तिजनक और समाज में जनाव पैदा करनेवाला है. बाबा बागेश्वर धाम की सभा में लाखों लोग जाते हैं. पता नहीं कौन लोग आयोजक हैं और किसने धीरेंद्र शास्त्री को बुलाया है. यदि बिहार में ओवैसी को आने की इजाजत मिल सकती है तो बागेश्वर बाबा को क्यों नहीं. धीरेंद्र शास्त्री को राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं और ना ही वो बिहार वोट मांगने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना इनकी पुरानी आदत है. लेकिन हिंदू समाज अब अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. 

publive-image

सुशील मोदी (फाइल फोटो)

क्या कहा था जगदानंद ने?

आरजेडी के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने कहा कि शास्त्री जैसे लोगों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (शास्त्री) जेल में नहीं हैं. भाजपा बिहार में सांप्रदायिक गुंडों को खड़ा कर रही है. इस देश के लोगों की संतों पर बहुत आस्था है, लेकिन भाजपा उसे नष्ट कर रही है. एक गुंडा संत कैसे बन सकता है? हमारे देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जगदानंद सिंह ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलने की वकालत करते हैं. मेरा विश्वास है कि लोगों की टिप्पणियां संविधान के दायरे में होनी चाहिए. ऐसे संत समाज के लिए खतरनाक हैं. राज्य के मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, अगर धीरेंद्र शास्त्री सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए यहां आ रहे हैं, तो मैं हवाईअड्डे पर धरना दूंगा. वह हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाईचारे का संदेश देने पर ही बिहार में प्रवेश कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर सियासत तेज
  • आरजेडी कर रही है धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध
  • बीजेपी कर रही है धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन
  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं धीरेंद्र शास्त्री

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP RJD Dhirendra Shastri Bageshwar Baba
Advertisment
Advertisment
Advertisment