बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को भी पार कर गई है. राजधानी पटना में शनिवार को सबसे अधिक 1,205 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 1,047 लोग कोरोना से संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब तक 2.68 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 92.50 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 93,523 नमूनों की जांच की गई.
मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं. गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 तथा पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बिहार के बड़े अस्पतालों में आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने राज्य के तीन बड़े अस्पतालों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इन अधिकारियों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच), नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) और पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विशेष अधिकारी के तौर पर प्र्रतिनियुक्त किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रौशन को पीएमसीएच में प्रतिनियुक्त किया गया है जबकि समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को पटना एम्स में तथा उद्योग विभाग के निदेशक तकनीकी पंकज दीक्षित को एनएमसीएच में तैनात किया गया है. ये अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय और निगरानी का काम करेंगे. साथ ही समय-समय पर ये अधिकारी राज्य सरकार को सलाह भी देंगे.
HIGHLIGHTS
- कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है
- 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है
- इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है