देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. गया जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां एक साथ 14 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर चला गया है. नए मरीजों के मिलने के बाद केवल गया जिले में अब संक्रमितों मरीजों की संख्या 86 हो गई है. इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
14 लोगों की हुई थी आरटी-पीसीआर जांच
आपको बात दें ANMMCH में 14 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने मामले में जानकरी देते हुए बताया कि जिले के अलग अलग जगह से कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
14 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार को 2 लोग जिले में संक्रमित पाए गए थे और मंगलवार को जब रिपोर्ट आई तो सभी हैरान हो गए क्योंकि एक दो नहीं बल्कि 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मगध मेडिकल हॉस्पिटल में सभी की आरटी-पीसीआर की जांच करवाई गई थी. जिसके बाद उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क का जरुर प्रयोग करें.
HIGHLIGHTS
- गया जिले में एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट
- एक साथ 14 लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव
- जिले में अब संक्रमितों मरीजों की संख्या हो गई 86
- मगध मेडिकल हॉस्पिटल में हुई थी आरटी-पीसीआर जांच
Source : News State Bihar Jharkhand