बिहार सरकार ( Bihar Government ) ने राज्य में भले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बिहार में मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में पहली बार 51 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली बार राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,06,156 नमूनों की जांच की गई जिसमें 10,455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री से मिले सुशील मोदी, कहा, 'बिहार में रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कमी होगी दूर'
राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 56,354 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 3,577 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट लुढ़ककर 82.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 51 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 1,841 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : लॉकडाउनः मुंबई से यूपी लौटे मजदूर, रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा टेस्ट
विभाग के अनुसार, मंगलवार को पटना में सर्वाधिक 2,186 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि गया में 1,081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530, बेगूसराय में 346, औरंगाबाद में 350, नालंदा में 375, मंगेर में 317, वैशाली में 334 और भागलपुर में 449 नए कोरोना संक्रमित मिले.
बिहार में पुलिसकर्मियों के लिए मास्क जरूरी
बिहार ( Bihar ) में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से पुलिसकर्मी भी बेदम हो गए हैं. राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों को बेहतर इलाज के कवायद प्रारंभ कर दी है. इधर, वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कास्टेबलों को बेहतर इलाज के लिए प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं
- मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नए कोरोना केस
- राज्य में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई