बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, अब सीएम आवास में हुआ दाखिल

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. उनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
सीएम नीतीश कुमार

cm nitish kumar( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार अब बिहार में कोरोना सीएम आवास तक पहुंच गया है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. उनका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. इसके साथ ही पूरे परिवार को होम क्वारनटीन (Home quarantine) कर दिया गया है और सबका टेस्ट किया जा रहा है.

CM नीतीश कुमार की भतीजी का निकला कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार की भतीजी भी सीएम आवास में ही रहती हैं. सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. पूरे सीएम आवास को सैनिटाइज किया गया था और परिवार के बाकी सदस्यों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- अगर नेपाल की धमकी सच हुई तो बिहार में आ जाएगी जल प्रलय, जानें क्या है मामला

सीएम नीतीश ने चार जुलाई को करायी थी जांच
हालांकि, इससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने चार जुलाई को ही अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. शनिवार सुबह विधान परिषद के सभापति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल करके अधिकारियों, कर्मियों की जांच कराई थी.

बता दें बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 125 है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 8997 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 3031 है.

Source : News Nation Bureau

CM Nitish Kumar covid-19 corona cm house
Advertisment
Advertisment
Advertisment