कोरोना काल में बिहार की राजधानी पटना में एक शादी कैसे कोरोना का ग्रास बन गई इसे जिसने सुना उसने आस-पास हो रही शादियों में जानें से तौबा कर ली. दरअसल यहां जिस लड़के की शादी थी उसकी कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हो गई थी. बताया गया कि दिल्ली से आया युवक बारात लेकर शादी करने पहुंचा और सुहागरात के अगले दिन उसकी मौत हो गई. उसकी मौत पर घरवालों का कहना है कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी शादी में शामिल होने वाले लोग तेजी से कोरोना संक्रमित पाए जाने लगे.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने खेला बड़ा दांव, ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन करिश्म की RJD में एंट्री, तेज प्रताप बोले- पार्टी का फैसला अहम
अब तक इस शादी समारोह में शामिल हुए 369 लोगों की कोविड- 19 की जांच हो चुकी है, जिनमें से 89 संक्रमित पाये गये हैं जबकि 31 लोग पहले ही कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या अब 111 हो गई है. यहां तक कि शादी समारोह में खाना बनाने वाला हलवाई, सब्जी विक्रेता तक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद अब यह मामला सामुदायिक संक्रमण रूप लेता नजर आ रहा है. पुलिस और प्रशासन इस मामले को लेकर हैरान हैं.
पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इसके बाद डीएम कुमार रवि के निर्देश पर पालीगंज प्रखंड के डीहपाली निवासी अंबिका चौधरी पर गुरुवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई. अंबिका चौधरी के पुत्र अनिल कुमार की शादी समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्रित हुए थे. इस मामले में उन पर यह कार्रवाई की गई है.
आरोप है कि शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को शामिल होने तथा प्रोटोकॉल मानक के तहत मास्क का प्रयोग नहीं करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने तथा कोरोना संक्रमण फैलाने की आशंका थी. उक्त आरोप के तहत बीडीओ पालीगंज चिरंजीवी पांडे ने पालीगंज थाने में अंबिका चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अंबिका चौधरी के पुत्र स्व.अनिल कुमार का 15 जून के आयोजित शादी समारोह में भीड़भाड़ इकट्ठा कर प्रोटोकॉल मानक का उल्लंघन किया गया तथा कोरोना संक्रमण फैलाने में भूमिका निभाई गई.
डीहपाली शादी समारोह में शामिल 14 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए. अनुमंडल प्रषासन और चिकित्सा कर्मियों ने बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ सभी को विदा किया. एक महिला रामझरी देवी(65) का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. वहीं अभी भी 97 संक्रमित बिहटा आइसोलेषन वार्ड में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक प्राजीत कुमार तिवारी ने दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में टूटा कोरोना का कहर, कई सीनियर डॉक्टर्स हुए कोरोना संक्रमित
15 जून को डीहपाली में हुए शादी समारोह में सभी लोग किसी न किसी रूप में शामिल हुए थे. शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई थी. कोरोना वायरस से हुए संक्रमण की आशंका को देखते हुए 19 जून को शादी समारोह में शामिल होने वाले नगर बाजार व डीहपाली गांव के 105 लोगों का सैंपल जिला से आई विशेष टीम ने लिया था. उनमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. 22 जून को सभी संक्रमितों को मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था.
Source : News Nation Bureau