Advertisment

'देश मांगे नीतीश', INDIA की बैठक से पहले मुंबई की सड़कों पर JDU ने लगाए पोस्टर

अब तक कई बार पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट जेडीयू के द्वारा बताया जा चुका है. आज मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी मीटिंग का पहला दिन है और मुंबई की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish Kumar poster

पोस्टर्स जेडीयू विधायक कपिल पाटिल ने लगवाए है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्हें अपने लिए निजी तौर पर कुछ नहीं चाहिए और वह सिर्फ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सच्चाई कुछ और ही है. नीतीश कुमार के बयानों के उलट उनकी ही पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मानकर प्रचार कर रहे हैं. अब तक कई बार पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट जेडीयू के द्वारा बताया जा चुका है.

आज मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी मीटिंग का पहला दिन है और मुंबई की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में नीतीश के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. ये पोस्टर मुंबई के विलेपार्ले वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगाए गहए हैं. 'देश मांगे नीतीश कुमार' के नारे लिखे पोस्टर लगाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर्स जेडीयू विधायक कपिल पाटिल के द्वारा लगवाए गए हैं और इसमें नीतीश कुमार को पीएम पद की दावेदार बताया गया है.

ये भी पढ़ें-IAS KK Pathak in Action: केके पाठक ने अब कोचिंग संचालकों पर कसा सिकंजा, नहीं कर सकेंगे मनमानी

28 दल लेंगे बैठक में हिस्सा

आज मुंबई के ग्रैंड हयात फाइव स्टार होटल में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक होनी है. बैठक में इस बार 28 दलों के हिस्सा लेने वाले हैं. पिछली बार 26 दलों ने बंगलुरू में हिस्सा लिया था. आज शाम विपक्षी दलों के नेता होटल में जमा होंगे और फिर वहीं पर डिनर भी होगा. डिनर का आयोजन  शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया गया है. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत भी होगी.

मतभेदों को हल करने पर होगी चर्चा 

माना जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक में विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए प्रचार रणनीति और अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को खत्म करने की दिशा में चर्चा होगी. इसके अलावा गठबंधन का लोगों भी जारी किया जा सकता है. वहीं, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा होगी और कुछ नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं.

HIGHLIGHTS

  • आज मुंबई में होनी है INDIA गठबंधन की बैठक
  • बैठक से पहले JDU नेता ने लगवाए पोस्टर
  • बिहार के सीएम नीतीश को बताया पीएम कैंडिडेट
  • 'देश मांगे नीतीश' के मुंबई की सड़कों पर लगे पोस्टर

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar JDU INDIA
Advertisment
Advertisment