दहेज की खातिर विवाहिता की जहर देकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखनी गांव की बताई जा रही है. जहां की विवाहिता 22 वर्षीय शानो देवी को जहर देकर उनकी हत्या कर दी गई. मायके वाले ने हत्या का आरोप उनके पति पिंटू चौधरी और ससुराल वालों पर लगाया है. घटना के बाद जयरामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विवाहिता के परिजनों ने बताया कि करीब 5 वर्ष पहले नवादा जिले के कौवाकॉल थाना क्षेत्र अंतर्गत पावापुरी गोबरहिया गांव निवासी स्वर्गीय रामा चौधरी की पुत्री शानो देवी के साथ की गई थी.
विवाहिता की जहर देकर हत्या
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की खातिर महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस बीच पेशे से चापाकल मिस्त्री फागुनी चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी ने महिला को जहर देकर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके वाले गांव पहुंचे तो मृत अवस्था में उनकी पुत्री पाई गई. इस घटना के बाद जयरामपुर थाने को घटना की जानकारी मिली. घटना के बाद जैसे ही पुलिस गांव पहुंची ससुराल पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मायके वालों ने पति पिंटू चौधरी, ससुर फागुनी चौधरी, देवर टुनटुन चौधरी, मधु चौधरी और सास मालो देवी पर दहेज के खातिर हत्या किए जाने को लेकर स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. खास बात यह है कि मृतका 5 महीने की गर्भवती थी. वहीं, आरोपी पति इससे पहले भी एक शादी कर चुका है.
HIGHLIGHTS
- दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
- जहर देकर ससुराल वालों ने ली जान
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand