बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है, अब बुधवार की देर शाम भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक मार्बल-टाइल्स की दुकान पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके साथ ही फायरिंग के दौरान दुकान के सामने लगा शीशा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि दुकानदार और दुकान में बैठे अन्य लोगों ने किसी तरह काउंटर के नीचे और दुकान के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई.
आपको बता दें कि फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, दुकान में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए. सरेशाम गोलीबारी की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद दो की संख्या में बाइक पर आये हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही उदवंतनगर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.वहीं पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखा भी मिला है. बता दें कि इस गोलीबारी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
- आरा में मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- हमले में बाल-बाल बचे दुकानदार
Source : News State Bihar Jharkhand