बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध से लोग काफी परेशान हैं तो वहीं अब भागलपुर में पुलिस का दबदबा देखकर आप हैरान रह जाएंगे.एक तरफ जहां भागलपुर में अपराध पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने जिले के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये हैं. यहां तक की अपराध पर नजर रखने के लिए भी जिला पुलिस प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर भागलपुर आईआईआईटी से सॉफ्टवेयर बनवाया, लेकिन इससे जनता को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है, अब इसी बीच भागलपुर जिले में पुलिस की दबंगई सामने आई है. ये ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खी कल का है, जहां बरारी के थानेदार ने एक चाय की दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ गाली-गलौज ही नहीं बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने वहां बैठे ग्राहक को भी नहीं बख्शा, जिसने भी ये नजारा देखा वो देखता ही रह गया.
यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सरकार को समर्थन देने का चिराग पासवान का ऐलान, कही बड़ी बात
आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर दुकानदार सागर कुमार उर्फ राज आर्यन का कहना है कि, ''मेरे दुकान में बरारी थाना के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और अन्य तीन पुलिसकर्मी सादे लिवास में आए और ग्राहक और मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब पूछा गया कि वे उसे क्यों पीट रहे हैं तो जवाब में पुलिस अधिकारी ने गाली-गलौज शुरू कर दी.'' बता दें कि थानेदार की ये सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसके साथ ही इस घटना को लेकर आशुतोष कुमार का कहना है कि, ''मेरा चाय और आइसक्रीम का दुकान है, जोकि तिलकामांझी सुर्खीकल रोड के पास है. इस संबंध में दुकानदार सागर कुमार उर्फ राज आर्यन ने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचकर जानकारी दी.'' वहीं इस घटना को लेकर दुकानदार का कहना है कि, ''बरारी थाना अध्यक्ष मेरे ऊपर तानाशाही दिखाते हुए गलत चीजों को बेचने का आरोप लगाकर मारपीट किया है और चेतावनी दी है कि तुम्हारा दुकान जल्द बंद करवाके रहूंगा.''
इस घटना के बाद दुकानदार और उसका पूरा परिवार पुलिस की इस गुंडागर्दी से डरा हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर दुकानदार ने एसएसपी कार्यालय में एसएसपी आनंद कुमार को आवेदन दिया है, जिसमें ये जानकारी लिखी है. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार और उनके परिवार वालों ने बताया कि, ''सागर कुमार ने बताया कि हम इस तरह की पुलिस या गुंडागर्दी से काफी परेशान थे और एसएसपी से संपर्क किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.''
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में दिखी पुलिस की दबंगई
- चाय दुकानदार की जमकर की पिटाई
- दो दिन में दुकान बंद कराने की दी धमकी
Source : News State Bihar Jharkhand