Advertisment

Crime: स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

बेगूसराय में गुरुवार को सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. स्कूल में ग्रामीणों और छात्रों ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
begusarai news

स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा छेड़खानी का आरोप( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बेगूसराय में गुरुवार को सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. स्कूल में ग्रामीणों और छात्रों ने तालाबंदी कर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. इस घटना के बाद स्कूल परिसर घंटे तक बना रहा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहीं, घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भर्रा के छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल छात्रों के साथ लगातार छेड़छाड़ करते रहते थे. इसको लेकर छात्रों ने कई बार आपत्ति भी जताई, लेकिन इसके बाद भी प्रिंसिपल में कोई सुधार नहीं आया. जिसके बाद तंग आकर छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसी से नाराज ग्रामीण और छात्रों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया. 

यह भी पढ़ें- बक्सर रेल हादसे पर बढ़ा सियासी पारा, मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा छेड़खानी का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल सिकंदर पासवान के द्वारा आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गलत हरकत करता था. छात्रा के द्वारा प्रधानाध्यापक के द्वारा गलत हरकत का विरोध करते रहता था, लेकिन इसके बावजूद भी वह मानते नहीं थे. जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों को लगी तो आक्रोशित होकर उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से छात्र-छात्रा, ग्रामीण के द्वारा तोड़फोड़ और हो हंगामा कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसमें जो दोषी पाए जाएंगे, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • स्कूल के प्रिंसिपल पर लगा छेड़खानी का आरोप
  • ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
  • ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच किया तोड़फोड़

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news bihar latest news Begusarai Crime bihar local news Begusarai News Today
Advertisment
Advertisment