Bhagalpur Murder News: बिहार के भागलपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार, 13 अगस्त को भागलपुर पुलिस लाइन स्थित एक सरकारी क्वार्टर से पांच शव बरामद हुए, जिसमें महिला सिपाही नीतू कुमारी, उनके दो छोटे बच्चों, सास और पति का शव शामिल था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
महिला सिपाही की तैनाती और परिवारिक जीवन
आपको बता दें कि नीतू कुमारी भागलपुर एसएसपी कार्यालय में तैनात थीं और अपने पति पंकज, सास और दो छोटे बच्चों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थीं. नीतू कुमारी 2015 बैच की सिपाही थीं और उनके दो बेटे थे, जिनकी उम्र क्रमशः पांच और तीन साल थी. बताया जाता है कि नीतू और पंकज का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच तनाव बना हुआ था.
घटनास्थल पर मिले सबूत और सुसाइड नोट
वहीं घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें पंकज ने चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है. बताया जा रहा है कि पंकज को अपनी पत्नी नीतू के अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने इस घातक कदम को उठाया. पंकज ने अपनी पत्नी, सास और दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. चारों की गला रेतकर हत्या की गई, जबकि पंकज ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच और बयान
बता दें कि डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि पंकज और नीतू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीते दिनों दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था, लेकिन नीतू ने कभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. सुसाइड नोट में पंकज ने नीतू के किसी और के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस अभी इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
समाज और पुलिस महकमे में हड़कंप
साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के बाद से भागलपुर के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोग भी इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं. इस मामले ने समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अविश्वास और घरेलू हिंसा के गंभीर मुद्दों को उजागर किया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है.