बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग शख्स तेज रफ्तार गाड़ी का निशाना बन गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गई. बता दें कि नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके के अमावा गांव में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय बालेश्वर यादव के 69 वर्षीय पुत्र ईश्वर यादव हैं. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि, इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र उदय यादव ने बताया कि, ''सोमवार शाम वह अपने घर के पास सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसके बाद जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई.'' वहीं घटना को लेकर लोगों का कहना है कि, उस जगह आये दिन ऐसी घटना होती है. इसको लेकर लोगों में काफी खौफ का माहौल हो गया है.
वहीं, इस घटना को लेकर बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि, ''यह घटना बेहद दर्दनाक है और घटना के बाद बाइक सवार की पहचान हो गई है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.''
HIGHLIGHTS
- नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा
- हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति का मौत
- इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
Source : News State Bihar Jharkhand