बिहार के बक्सर से एक दुखद घटना सामने आ रही है, जहां एक ही घर के दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये दोनों समोसा खरीदने के लिए घर से बाहर निकले थे. दोनों की पहचान शशि रंजन (5) और रवि रंजन (3) के रूप में हुई है. बता दें कि, मछली पकड़ रहे एक मछुआरे के जाल में दोनों के शव फंसे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी.
आपको बता दें कि यह घटना सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के आधार गांव की है, जहां संतोष ठाकुर के दो बच्चे थे एक पांच वर्ष का शशि रंजन और दूसरा तीन वर्ष का रवि रंजन था. घटना से पहले दोनों बच्चे समोसा खरीदने के लिए मां कल्पना देवी से पैसे लेकर घर से निकले थे. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि, घर से दुकान जाने के दौरान शशि रंजन ने भाई रवि रंजन को अपनी पीठ पर बैठा लिया था. जब शव नहर में मिला तो छोटा भाई उसकी पीठ पर था और उसके हाथ में दस रुपये का नोट भी था.
मछुआरे के जाल में फंसा मिला शव
आपको बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि नहर से गुजरते वक्त किसी वाहन से बचने के चक्कर में वह नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इयह घटना तब सामने आई जब किसानों ने देखा कि नहर में पानी का बहाव बंद हो गया है और जब उन्होंने नहर के कटाव को साफ करने के लिए जाल हटाया तो दोनों मासूमों के शव उसमें फंसे हुए मिले. इस बीच, पिता संतोष ठाकुर फिलहाल रोजी-रोटी कमाने के लिए अरब गए हुए हैं और उनके आने से पहले उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना के बाद वासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने बताया कि, इस घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''
HIGHLIGHTS
- नहर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
- मृतक बच्चों के घर में मचा कोहराम
- मछुआरे के जाल में फंसा मिला शव
Source : News State Bihar Jharkhand