बिहार के भागलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जिले के सनोहला थाने के चौकीदार शंकर पासवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दें कि यह घटना 3 सितंबर को सनोहला प्रखंड के महादेवपुर गांव में घटी थी, जब नोटिस देने जाने के दौरान ड्राइवर अनियंत्रित मिनी हाइवा की चपेट में आ गया था. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. चौकीदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
आपको बता दें कि इंग्लिशमोड़-बांका मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ से बाइक टकराने से बाइक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि घायल बाइक चालक बलिया गांव निवासी रमेश मरांडी, सनोज मंडल और डिको कुमार का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर तेज गति से इंग्लिश मोड़ चौक की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में महगामा मोड़ के तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे इमली के पेड़ से टकरा गयी, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के कुछ देर बाद सांसद गिरिधारी यादव वहां से गुजर रहे थे, जिसके बाद नजर तीनों घायलों पर पड़ी तो उसने मौके पर रुककर एंबुलेंस को सूचना दी.
वहीं, एंबुलेंस के आने में देरी होते देख तीनों घायलों को पिकअप से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. ज्योति भारती ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. प्राथमिक उपचार कर रहे हैं. आगे बताते चलें कि महगामा मोड़ वर्षों से दुर्घटना स्थल बना हुआ है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं और घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
- एक चौकीदार युवक की मौत
- हादसे में 3 लोग घायल
Source : News State Bihar Jharkhand