बिहार के भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के लखानी पोखर के पास एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बता दें कि घटना के वक्त मृतक के पिता, मां और पत्नी को लगा कि वह कमरे में सो रहा है लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला फिर झांककर देखा तो एक युवक फंदे से लटका हुआ था, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.
घटना के बाद उन्होंने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा और युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर इलाज करवाने के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर ले कर आएं, जहां डॉक्टरों ने देखने के साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृत युवक की पहचान अवधेश गोस्वामी के 22 वर्षीय पुत्र विशाल गोस्वामी उर्फ मंटू गोस्वामी के रूप में की गई है. मृतक की मां रूबी देवी ने बताया कि मृतक की पत्नी के देवर राम गोस्वामी की पत्नी बुधवार की सुबह 9:00 बजे से लापता थी. उसके बाद 11:00 बजे के बाद राम गोस्वामी आये और मेरा बेटा मंटू गोस्वामी को अपने साथ ले गया.
इसके साथ ही जब उससे घटना के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह बांका जिले के पास स्थित कुल्हरिया जा रहा था. शाम चार बजे जब वह घर वापस आया तो उसके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी. ववहीं देर रात जब वह अपनी पत्नी से पैसे मांग रहा था तो पत्नी के मना करने पर उसने अपनी पत्नी के साथ-साथ अपने माता-पिता से भी मारपीट शुरू कर दी.
आपको बता दें कि, घटना के बाद मां ने बताया कि, ''इस मारपीट की सूचना हमने सजौर थाने के एक इंस्पेक्टर को दी लेकिन सजौर थाने ने कोई सुनवाई नहीं की. अगर समय पर थाना पहुंच गया होता या पुलिस बल से कोई आ गया होता तो आज हमारा बेटा जिंदा होता. जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसने घर जाकर सोने की बात कहकर दरवाजा बंद कर लिया और हम लोगों ने सोचा कि वो सो रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.''
HIGHLIGHTS
- पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने लगा ली फांसी
- पुलिस के आने पर हुआ खुलासा
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand