पुलिस ने बगहा में बड़ी कार्रवाई की है. अपराध को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो की एक फाइनेंस कर्मी और किराना दुकानदार के साथ लूटकांड की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस को पहले ही इस बात की भनक लग गई. जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस ने दोनों को मौके से ही पकड़ लिया और थाने ले लेकर चली गई.
एक टिम गठीत कर अपराधियों को पकड़ा गया
घटना जिले के रामनगर की है. जहां रामनगर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधीयों को लोडेड देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ अपराधी लोडेड हथियार के साथ दोन कैनाल नहर के रास्ते लक्ष्मीपुर सौराहा से होते हुए रामनगर के तरफ आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक टिम गठीत कर अपराधियों को दबोच लिया.
लूटकांड की घटना को देने जा रहे थे अंजाम
पकड़े गये अपराधियों के पास लोडेड दो देशी कट्टा, एक दोनाली कट्टा, एक एकनाली और कट्टा के साथ 5 कारतूस भी बरामद किया गया है. रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी फाइनेंस कर्मी और किराना दुकानदार के साथ लूटकांड घटना का अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन ना तो फाइनेंस कर्मी बाहर निकला और ना ही पैसा वसुली में दुकानदार तो बिना लुटकांड किए अपराधी वापस आ रहे थे. इधर पुलिस पहले से ही जाल बीझा कर बैठी रही थी.
बिना नम्बर प्लेट की बाईक से आ रहे थे अपराधी
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी एक बिना नम्बर प्लेट के बाईक से आ रहे थे. उसी दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें एक स्वयं CSP चलाता है. एक की पहचान अभिमन्यु कुमार राम मिशन भंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, दुसरे की पहचान उमेश कुमार बेलसंडी गांव निवासी के रुप में हुई है.
HIGHLIGHTS
- एक टिम गठीत कर अपराधियों को पकड़ा गया
- लूटकांड की घटना को देने जा रहे थे अंजाम
- बिना नम्बर प्लेट की बाईक से आ रहे थे अपराधी
Source : News State Bihar Jharkhand