राज्य में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है. जहां 12 संख्या में अपराधी पहले तो एक गैस एजेंसी में घुस गये और गैस सिलिंडर लेने की बात कहीं और फिर कीमत पूछने लगे. जिसके बाद मौका देख उन्होंने एजेंसी के कर्मियों के साथ पहले तो मारपीट शुरू कर दी और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. हैरानी की बात तो ये है कि ये सबकुछ शाम में हुआ है और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
12 की संख्या में आये थे अपराधी
दरअसल पूरा मामला सदर थाना इलाके के खबरा पंचायत की है. जहां रमेश HP गैस एजेंसी में अचानक अपराधी 12 की संख्या में आ गए और आते ही वहां मौजूद कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार था. हथियार के बल पर सभी को बंदी बना लिया गया और फिर कमरे में बंद कर दिया गया. जिसके बाद लगभग 2 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार हो गए.
मामले की हो रही है जांच
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी से पूछताछ शुरू कर दी. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, टाउन एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि सभी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सभी ने की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- 12 की संख्या में आए थे अपराधी
- एजेंसी के कर्मियों के साथ की मारपीट
- लाखों रुपये लेकर मौके से हो गए फरार
Source : News State Bihar Jharkhand