राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. सरेआम उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला मोतिहारी से है. जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से श्यामपुर गांव दहल उठा है. अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को दिनदहाड़े गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाने लगे. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लागए.
ग्रामीणों ने शव को नहीं दिया उठाने
घटना पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. जहां पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून दिया गया है. मृतक को तीन गोलियों मारी गई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रक्सौल डीएसपी और अदापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया और आदापुर-रक्सौल व आदापुर-छौड़ादानो सड़क को घंटों जाम कर दिया है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे घर से
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान प्रत्येक दिन की तरह आदापुर-रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल मुख्य सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने बच्चा पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को किया जाम
मौका पर जब पुलिस पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को वहां से उठाने नहीं दिया और सड़क को जाम कर दिया. कई घंटों के बाद स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को समझाने में पुलिस कामयाब हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत ही हम पहुंचे थे. लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.
रिपोर्ट - रंजीत कुमार
HIGHLIGHTS
- पंचायत समिति सदस्य के पति को दिनदहाड़े मारी गोली
- ग्रामीणों ने शव को नहीं दिया उठाने
- आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को किया जाम
- मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे घर से
Source : News State Bihar Jharkhand