बिहार के गया जिले में एक ज्वेलरी शॉप से 40 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. मामला गया के इमामगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी चोरी की वारदात थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई है. बताया जा रहा है कि इमामगंज थाना इलाके के स्थानीय बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान है. दुकान का नाम मोहिनी ज्वेलर्स है. चोरों ने इसी दुकान में 40 लाख की ज्वेलरी और कैश की चोरी की है.
वारदात देर रात की बताई जा रही है. सुबह मोहिनी ज्वेलर्स के मालिक को एक पड़ोसी दुकानदार को फोन आया और उसने चोरी होने की जानकारी दी. दुकानदार हर रोज की तरह रात को ताला लगाकर गया था, देर रात चोर सेंधमारी कर कैश और ज्वेलरी ले गए. दुकान के मैन सेफ को भी चोरों ने तोड़ दिया है. कुल कितने की चोरी हुई ये स्पष्ट बता पाना अभी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 40 लाख को नुकसान दुकानदार को हुआ है.
वहीं, थाने से मात्र 300 मीटर दूर चोरी की इतनी बड़ी वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इलाके के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध भी दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. कई जगहों पर नाकेबंदी कर अपराधियों को तलाश की जा रही है. इलाके के साथ-साथ जिले के कई थानों में इस चोरी के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है.
HIGHLIGHTS
- गया में ज्वेलरी शॉप से 40 लाख की चोरी
- थाने से 300 मीटर दूर चोरी की वारदात
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand