कैमूर जिले में अपराधिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन का खौफ अब खत्म हो गया है. आम आदमी तो शिकार है ही, लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों को भी अपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा बीच सड़क पर दिन के उजाले में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी है. कार्यपालक सहायक अपनी ड्यूटी खत्म करके कही जा रहे थे तब ही बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पहले तो उसकी पिटाई शुरू कर दी और फिर उसे सड़क पर दौड़ाया.
ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे
जिला मुख्यालय भभुआ में मुख्यमंत्री कोषांग में कार्यपालक सहायक पद पर तैनात कुदरा थाना क्षेत्र के केवढ़ी के रहने वाले जवाहरलाल शर्मा जब ड्यूटी खत्म कर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से भभुआ से सोनहन की तरफ आ रहे थे तो सोनहन थाना क्षेत्र के सिलौटा मोड़ के पास 12 से अधिक की संख्या में रहे बदमाशों ने उसकी लाठी डंडा और लोहे की रड से पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं कट्टा से गोली मारने का भय भी दिखाया गया.
8 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
पिटाई करने के बाद बदमाशों ने उसकी सोने की सिकरी, लैपटॉप, पर्स सहित कई सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने थाने को सूचना देते हुए सदर अस्पताल भभुआ में अपना उपचार कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, पीड़ित ने थाने में 6 व्यक्तियों पर नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है.
पुलिस ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वाशन
जवाहरलाल शर्मा ने बताया कि मैं प्रतिदिन की भांति अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहा था तभी सिलौटा मोड़ के पास 12 से 15 की संख्या में मौजूद रहे लोगों द्वारा मेरा हेलमेट निकालकर पहचान किया गया. उसके बाद मेरी पिटाई शुरू कर दी गई. जब लोगों की धीरे-धीरे भिड़ बढ़ने लगी तो मेरे पास मौजूद रहे सीकरी लैपटॉप लेकर भाग गए. वहीं, भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
- ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे
- 8 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
- पुलिस ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वाशन
Source : News State Bihar Jharkhand