Advertisment

बिहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File)

Advertisment

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. सीआरपीएफ जवान क्षत्रमणि कुमार ओडिसा में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे.

दाउदनगर के थाना प्रभारी अरविंद गौतम ने गुरुवार को बताया कि कनाप गांव निवासी सीआरपीएफ जवान क्षत्रमणि कुमार (32) ओडिसा में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे और 19 दिसंबर को छुट्टी पर घर आए थे. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को क्षत्रमणि का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसके वह एक कमरे में गए और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिवारवालों का कहना है कि पत्नी के साथ हुए विवाद से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वैसे बता दें कि पुलिस घटना के हर बिंदु से जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

CRPF jawan injured सीआरपीएफ जवान CRPF Suicide
Advertisment
Advertisment