एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार में जनसुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर अब मधुबनी से दरभंगा पहुंच गए हैं. बता दें कि 1 दिसंबर से दरभंगा जिले में शुरू होने वाली पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड में जाएंगे. वहीं प्रशांत किशोर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक हरिहरपुर पूर्वी, टेकटार, अहियारी दक्षिणी, कमतौल अहियारी नगर पंचायत का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि एक दिन पहले ही प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि, ''लालू यादव की पार्टी के आज के समय में लोकसभा में जीरो सांसद हैं और वही तय करेंगे कि देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. जेडीयू के पास हैं 42 विधायक और कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जेडीयू के पास 42 विधायक हैं. मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार को कभी लालटेन पकड़ना होगा तो कभी कमल के फूल पर बैठना होगा और वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.''
यह भी पढ़ें: 'श्रीराम' का जिक्र कर VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा बयान, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप
बिहार के भ्रष्टाचार पर कसा तंज
आपको बता दें कि यहां उन्होंने दरभंगा जाने से पहले मधुबनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर नेता चुनाव में 500 रुपये लेंगे और चिकन-चावल खाकर वोट देंगे, तो जीतने के बाद चोरी ही करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि, ''जिस गांव में हम गए, वहां लोग कहते हैं कि बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है. मुखिया जी काम नहीं करते हैं. नाली-गली मुखिया जी नहीं बनवा रहे हैं. राशन कार्ड बनवाने में दो से ढाई हजार तक घूस देनी पड़ती है. आपको इंदिरा आवास योजना के तहत घर नहीं मिल रहा है. अगर आप इसे लेते हैं तो आपको इसके लिए 25 से 30 हजार रुपये की रिश्वत देनी होगी.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''जरा याद कीजिए, दो साल पहले मुखिया का चुनाव हुआ था.''
वोट की सौदेबाजी पड़ेगी भारी
आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''आपने पांच-पांच सौ रुपये लेकर अपना वोट बेच दिया, आपने चिकन-चावल खाकर वोट दे दिया, आपने दो पाउच (देशी शराब) में अपने वोट का सौदा कर लिया. ऐसे में आपका मुखिया चोर नहीं होगा तो क्या हरिश्चंद्र होगा? आपकी इतनी दुर्दशा हो गई है कि आपको चोरी करना भी नहीं आ रही है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''वोटों के सौदे के बाद जो मुखिया या विधायक जीतता है, वह आपके और आपके बच्चों के गले में उंगली डालता है और 10,000 रुपये या 20,000 रुपये की रिश्वत लेता है. ऐसे में आप बार-बार चिल्लाते हैं कि बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार है, आपने वोट का सौदा किया था, क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है?'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''जिसके पास ताकत है वह जितना लूट सकता है लूट रहा है। बिहार में लोग चाहते हैं कि हम इसी तरह लूटकर अपना घर भरें. उन्होंने कहा कि जब समाज ही चोर होगा तो ईमानदार नेता कहां से पैदा होगा?''
बच्चों को पढ़ाने पर दिया जोर
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान प्रशांत किशोर ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, ''अगर आप गरीब हैं तो यहां से एक संकल्प लें. यदि आपके पांच बच्चे हैं तो उनमें कम से कम एक बच्चे को अच्छा पढ़ाइए.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''आपका एक भी बच्चा अच्छे से पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा तो पूरे परिवार को गरीबी से बाहर निकाल देगा. अगर नहीं पढ़ेगा तो बच्चा जिंदगी भर खिचड़ी के मोहताज रहेगा और आप पांच किलो अनाज बांटते रहोगे.''
HIGHLIGHTS
- प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर कसा तंज
- बिहार के भ्रष्टाचार पर कसा तंज
- बताई नेताओं की औकात
Source : News State Bihar Jharkhand