नोएडा के सबसे मशहूर इलाकों में शुमार सेक्टर-18 के अट्टा बाजार पर एक पान के खोखे को दरभंगा के रहने वाले सोनू झा ने सवा तीन लाख रुपए महीने के किराए पर लिया है और डिपोजिट के लिए 14 माह का किराया यानि 45 लाख रुपए एडवांस के रूप में सोनू नोएडा अथॉर्टी को देंगे. दरअसल, उनके पिता दिगंबर झा 1997 से अट्टा में चाय, पान, बीड़ी, सिगरेट, कोल्ड्रिंक्स आदि की दुकान लगाते चले आ रहे हैं और अक्सर नोएडा अथॉर्टी के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोपभाजन का शिकार होते रहे हैं. कभी उनका काउंटर उठा लिया जाता था तो कभी उन्हें अपमानित किया गया लेकिन सोनू ने नोएडा अथॉर्टी को उसकी औकात बताने की ठान ली.
दरअसल, 8 स्कॉयर मीटर वाले पान के खोखे को सोनू ने नोएडा अथॉर्टी से रेंट पर लिया और इसके लिए उसे बोली लगानी पड़ी. वैसे को नोएडा अथॉर्टी द्वारा 27 हजार रुपए प्रतिमाह खोखे के किराए के लिए बेस प्राइस रखा गया था लेकिन बोली बढ़ती गई और अंत में सोनू ने 3.25 प्रतिमाह रेंट देने की बोली लगाकर खोखे को किराए पर लेने में बाजी मार ली. ये खोखा नोएडा सेक्टर-18 के बगल में स्थित है. खोखे का कुल एरिया 7.59 स्क्वॉयर मीटर है. खोखे पर सोनू झा का चाय-पानी और नाश्ता से लेकर खाने की दुकान खोलने तक का प्लान है.
अब सिक्योरिटी डिपोजिट के लिए 14 माह का किराया भी सोनू द्वारा एडवांस के रूप में 45 लाख रुपए अदा कर दिया गया है. सोनू झा मूल रूप से बिहार के दरभंगा के निवासी हैं और उनके पिता दिगंबर झा अट्टा में ही खोखे के पास स्टॉल लगाते हैं. सोनू ने के-3 किओस्क के लिए बाजी मारी. इस किओस्क यानि खोखे के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी, लेकिन वो कहावत है ना एक बिहारी... सौ पे भारी! यहां तो सिर्फ 20 ही लोग बोली लगाने के लिए मैदान में थे.
HIGHLIGHTS
- सेक्टर 18 के अट्टा मार्किट में है चाय का खोखा
- सवा तीन लाख रुपए प्रतिमाह रेंट देने की सोनू ने लगाई बोली
- मूलपूर से दरभंगा के रहनेवाले हैं सोनू
Source : News State Bihar Jharkhand