Advertisment

Darbhanga: ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
darbhanga news

ट्रांसफॉर्मर में लगी आग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर के अंदर का तेल निकलकर नीचे गिरने लगा और शॉर्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से ट्रांसफार्मर के नीचे भयंकर आग लग गई. तेज आवाज के साथ आग लगने की खबर से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए. जिसके बाद अग्निशमन दस्ता की सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें- Opposition Unity: CM नीतीश कुमार, ललन सिंह पहुंचे बेंगलुरू, कर्नाटक के CM ने किया स्वागत

शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर के डरहार गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गई. ब्लास्ट के कारण ट्रांसफार्मर का तेल जमीन पर गिरने लगा और ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के करण ट्रांसफार्मर के नीचे आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए बालू और पानी का प्रयोग किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन के माध्यम से देना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन को रिसीव नहीं किया. इसके बाद ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

वहीं, ग्रामीण रंजीत ने बताया कि सुबह से ही ट्रांसफार्मर मे शॉर्ट सर्किट हो रहा था. अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया. ट्रांसफार्मर का सारा तेल नीचे गिरने लगा. जिससे आग लग गया. जो आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगा. जिसे देखने ले लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद हमलोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन सफल नही हो सके. करंट होने के कारण कोई भी पास जाने को तैयार नहीं था. कुछ लोगों ने जेई को फोन कर सूचना देने की कोशिश किया. लेकिन जेई ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. इस दौरान बिजली विभाग के लाइनमैन तो पहुंच गए लेकिन जूनियर इंजीनियर नेम कॉल बैक तक नहीं किया.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा जिले में लगी भीषण आग
  • शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफॉर्मर में आग
  • घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime bihar-latest-news-in-hindi bihar local news massive fire Darbhanga news Darbhanga massive fire
Advertisment
Advertisment
Advertisment