Advertisment

अब तो हद हो गई, बिहार में दारोगा बाबू अपने घर में चला रहे थे गंदा काम

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक रिटायर्ड दारोगा अपने घर में देह व्यापार चला रहा था. पुलिस छापेमारी में घर से कई सारी आपत्तिजनक चीजें मिली.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bihar SEX RACKET
Advertisment

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड दारोगा अपने घर में देह व्यापार चला रहा था. वहीं, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने घर पहुंची तो पहले तो दारोगा ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस की टीम पीछे के दरवाजे से घर में घुस गई. 

दारोगा के घर पर चल रहा था देह व्यापार

छापेमारी करने गई पुलिस की टीम ने दारोगा के साथ एक महिला को देखा तो महिला ने खुद को दारोगा की पत्नी बता दिया. पुलिस की नजर एक और महिला पर पड़ी तो वह खुद को किराएदार बताने लगी. घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से कंडोम समेत कई सारी आपत्तिजनक चीजें मिली. यहां तक कि पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपना नाम भी गलत बताया.

छापेमारी में मिली कई आपत्तिजनक चीजें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा के घर पर पिछले काफी समय से देह व्यापार का काम चल रहा था. इसकी जानकारी जैसी ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली उन्होंने छापेमारी के लिए एक टीम को भेज दिया. जिसके बाद टीम शहर के रेल लाइन के किनारे स्थित अगरवा मुहल्ले पहुंची. जब पुलिस पहुंची तो घर का दरवाजा बंद था. पहले घर का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला. जिसके बाद पुलिस पीछे से घर में घुस गई. 

यह भी पढ़ें- Bihar School: अगले महीने से सरकार देगी ड्रेस और साइकिल के पैसे, बैंक अकाउंट को कर लें आधार कार्ड से लिंक

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी

घर में रिटायर्ड दारोगा के साथ दो महिलाएं भी थी. दोनों महिलाओं ने अपनी पहचान छिपाने के लिए पहले गलत नाम बताया. दारोगा के घर के साथ ही किराएदार कहने वाली महिला के घर पर भी छापेमारी की गई. उसके घर से भी कंडोम, अश्लील किताबें और कई सारी दवाईयां मिली.

दारोगा समेत दो महिलाएं गिरफ्तार

इसके अलावा घर से दो चेक भी मिले. जिस पर विकास तिवारी नाम के शख्स का हस्ताक्षर है. एक चेक 1 लाख रुपये और दूसरा चेक 2 लाख रुपये का मिला है. पुलिस ने दारोगा एसएन शर्मा के साथ दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस देह व्यापार से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचने के लिए उनकी पहचान कर रही है. 

Bihar News Crime news Bihar crime Sex racket
Advertisment
Advertisment