Advertisment

CBSE 12वीं परीक्षा में परफेक्ट 500 लाकर टॉपर बनीं बेटियां, जानिए रिजल्ट

आज CBSE की ओर से 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया . रिजल्ट जारी होने का छात्र लंबे समय से कर रहे थे इंतजार. उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की वजह से परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ी हुई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cbse result

CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज CBSE की ओर से 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया . रिजल्ट जारी होने का छात्र लंबे समय से कर रहे थे इंतजार. उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की वजह से परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ी हुई थी. 12वीं की परीक्षा में यूपी के बुलंदशहर में रहने वाली तान्या सिंह टॉपर बनी. तान्या ने परफेक्ट 500 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया. बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं तान्या सिंह. इसके अलावा अमेटी स्कूल, नोएडा की छात्रा युवाक्षी विग भी 500 अंक हासिल कर टॉपर रहीं. युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर हासिल किया.

CBSE 12वीं परीक्षा में 500 अंकों की परीक्षा हुई थी. जिसमें तान्या सिंह ने 500 अंक हासिल किए. परिणाम घोषित होते ही छात्रों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. स्कूलों में जश्न का माहौल बना हुआ है. DPS बुलंदशहर में भी खुशी का माहौल है. वहीं नोएडा के अमिटी स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया. युवाक्षी ने CBSE 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी, हिस्ट्री और पेंटिंग विषयों को चुना था. युवाक्षी ने इन सभी विषयों में 100 में से 100 अंक स्कोर किए. 

युवाक्षी ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है. DPS गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने भी 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन किया है. आशिमा ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. CBSE 12वीं के परिणाम पर कोरोना का असर भी देखने को मिला है. इस साल रिजल्ट में कमी देखने को मिली. 2022 की 12वीं परीक्षा में कुल 14 लाख 44 हजार 341 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से परीक्षा में 14 लाख 35 हजार 366 परीक्षार्थी ही बैठे और इसमें से सिर्फ 13 लाख 30 हजार 662 परीक्षार्थी ही सफल घोषित हुए. परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा.

2021 की 12वीं परीक्षा में 99.37 फीसदी छात्र पास हुए थे. पिछली साल बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया गया था. स्कूलों ने अपने स्तर पर हुई परीक्षा के आधार पर बच्चों को पास किया था. साल 2020 की परीक्षा में 88.78 फीसदी परीक्षार्थी और 2019 की की परीक्षा में 83.40 फीसदी छात्र सफल रहे थे.

Source : News Nation Bureau

CBSE Result CBSE toppers CBSE result out CBSE 12th exam result
Advertisment
Advertisment