दहेज प्रथा हमारे समजा के लिए एक सजा बन गई है. आय दिन ऐसे मामले निकल कर सामने आतें रहते हैं. जहां एक बेटी को इसकी भेट चढ़ा दिया जाता है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ये नहीं रुक रही है. ताजा मामला बिहार के शेखपुरा से है जहां एक विवाहिता का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष द्वारा उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ था लेकिन जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो विवाहिता का शव पेड़ से झूलता मिला है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई
मामला शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के फरपर के बधार की है. जहां शीशम के पेड़ में दुपट्टे से झूलता एक विवाहिता का शव मिला है. मृतक विवाहिता की पहचान फरपर गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी रंजू देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रंजू की शादी 1 वर्ष पूर्व अरियरी थानां क्षेत्र के फरपर गांव निवासी इंदर चौहान के पुत्र सुभाष कुमार के साथ हुई थी. जिसके बाद से लगातार रंजू देवी से पति सहित ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी.
यह भी पढ़े : कृषि विभाग पर उठा सवाल, होटल बना किसानों के खाद्य का गोदाम
जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. जिसके बाद अपनी बेटी के घर को बचाने के लिए हमने 2 कट्ठा जमीन दहेज के तौर पर देने की भी बात कही थी. लेकिन ससुराल वाले लोग एक बीघा जमीन की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर हत्या किए जाने की बात उन्होंने पहले ही कही थी . जबकि मृतिका का मायका भी अरियरी थानां क्षेत्र के रामपुर गांव में ही है. घटना की सूचना पाते ही हम सभी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जबकि परिजन आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं. मामले की सूचना पाकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि महिला की हत्या हुई है या उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली है.
रिपोर्ट - धर्मेंद्र कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand