बिहार में बीजेपी महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मधुवाला देवी के पति पर जानलेवा हमला किया गया है. हमलावरों ने घर में घुसकर उनके पति की बेदम पिटाई कर दी और प्रखंड अध्यक्ष के गले से डेढ़ तोले के सोने की चेन, हाथ के कंगन, अंगूठी समेत 27 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, हमलावर 10 से 12 की संख्या में रविवार सुबह 10 बजे उनके घर पर पहुंचे और उनके पति पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. आनन-फानन में आसपास के लोग उन्हें उठाकर बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया. मामूली बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले धर्मेंद्र पाठक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आए दिन विवाद
घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के सामर गांव की है. पीड़ित पक्षों का आरोप है कि आरोपी धर्मेंद्र पाठक (पप्पू पाठक) पिछले दो तीन महीने से छोटी-मोटी बात को लेकर उनके साथ आए दिन विवाद कर रहे थे. 23 अप्रैल की सुबह पप्पू पाठक ने उनके बांसवारी में आग लगा दी. इसकी सूचना गांव के कुछ लोगों ने पीड़ित पक्ष केदारनाथ पाठक को दी. केदारनाथ पाठक देखने गए तो बांसवारी में आग लगी हुई थी. इस पर पीड़ित पक्ष केदारनाथ पाठक ने वहां पर दो चार बातें बोलकर अपने घर वापस आ गए. वहीं, आरोपी धर्मेंद्र पाठक करीब 10 लोगों के साथ उनके घर पर लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और बिना सोचे समझे उन पर लाठियां बरसाने लगे.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Covid-19 cases: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 19 जिलों में कोविड की दस्तक
घर में घुसकर लाठी-डंडों से बेदम पिटाई
65 वर्षीय बुजुर्ग केदरानाथ पाठक वहीं पर बेहोश हो गए और उसके बाद भी धर्मेंद्र पाठक और उनके बेटे अमन पाठक लाठियों से मारते रहे. उनके सिर से खून निकलने लगा. इतना ही नहीं महिला मोर्चा की प्रखंड मधुवाला देवी के गले से सोने की चेन, हाथ के कंगन, अंगूठी भी छीन ली और घर के आलमारी में रखे 27 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए.
सिर में गंभीर चोट, हाथ फ्रैक्चर
वहीं, गंभीर घायल केदारनाथ पाठक को लेकर लोग थाने पहुंचे. थाने में लिखित शिकायत देने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा में विवेकानंद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, बाये हाथ फ्रैक्चर हो गया है.
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष के पति पर जानलेवा हमला
- घर में घुसकर पीटा
- ज्वैलरी और नकदी भी लेकर हुए फरार
Source : News State Bihar Jharkhand