Advertisment

बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हुई, अब तक 2968 लोग संक्रमित

बिहार में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
COVID-19

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हुई, अब तक 2968 लोग संक्रम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) में नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने मंगलवार को बताया कि 40 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति को 24 मई को पावापुरी स्थित वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और स्थिति अधिक बिगडने पर उसने उसी दिन दम तोड दिया. उसके नमूनों की 25 मई की रात्रि में आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई थी. नालंदा जिला के अस्थावां थाना अंतर्गत जियार गांंव निवासी यह व्यक्ति गत 20 मई को नोयडा से आया था.

यह भी पढ़ें: श्रमिक ट्रेन की उम्मीद छोड़, रिक्शा से गुरुग्राम से बिहार पहुंचे 11 प्रवासी मजदूर

उसे अस्थावां के एक पृथक-वास में रखा गया था पर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण विकसित होने के बाद उसे 24 मई को वर्द्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था. इस व्यक्ति के शव को ले जाने से एम्बुलेंस के चालक द्वारा इंकार कर दिए जाने और मौके से फरार हो जाने के बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि चालक प्रमोद कुमार तिवारी के खिलाफ बिहार शरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी की गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को भी उनके रोगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने को लेकर सूचित किया गया था पर उन्होंने भी शव लेने से इनकार कर दिया.

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 2968 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 231 नये मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें रोहतास के 35, मधुबनी के 31, खगडिया के 23, किशनगंज के 17, बांका के 15, भागलपुर के 14, दरभंगा एवं सहरसा के 12-12, पूर्वी चंपारण के 10, सुपौल के आठ, शेखपुरा के सात, पटना के छह, सारण, सिवान एवं गया के पांच-पांच, गोपालगंज, लखीसराय, नालंदा एवं जहानाबाद के चार-चार, अररिया के तीन, वैशाली, जमुई, मधेपुरा, अरवल, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के एक—एक मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार के आइसोलेशन वार्डो में बेड बढ़ाए जाएं : नीतीश

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 14 मरीजों पटना, वैशाली एवं खगडिया में दो—दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, बेगूसराय, सिवान, सारण एवं नालंदा जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 217, रोहतास में 201, बेगूसराय में 157, मुंगेर में 148, मधुबनी में 176, खगडिया में 143, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद मेंं 112, बांका में 106, गोपालगंज में 99, नालंदा में 91, भागलपुर में 95, पूर्वी चंपारण में 83, नवादा में 71, दरभंगा एवं सिवान में 66—66, समस्तीपुर में 63, औरंगाबाद एवं वैशाली में 59—59, सहरसा एवं सुपौल में 55—55, गया में 53, एवं शेखपुरा में 52—52, कैमूर में 49, भोजपुर में 47, पूर्णिया में 45, मधेपुरा एवं सारण में 43—43, पश्चिम चंपारण में 42, सीतामढी में 39, मुजफ्फरपुर में 38, अरवल में 34, लखीसराय में 32, जमुई में 29, किशनगंज में 31, अररिया में 14 तथा शिवहर में एक मामले प्रकाश में आए हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में चर्चा का विषय बना 'पगला झाडू वाला', जानिए पूरा मामला

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 03 मई से अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के जो मामले प्रदेश में प्रकाश में आए हैं, उनमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या 1900 रही है, जो इस अवधि के दौरान दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या का लगभग 80 प्रतिशत है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार के अनुसार 1026 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 15.41 लाख प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन के दौरान बिहार में अब तक वापस आए हैं और अन्य 5.29 लाख लोग 321 विशेष ट्रेनों से भविष्य में आने की संभावना हैं.

यह वीडियो देखें: 

Bihar News Bihar corona-virus Patna Bihar Covid 19
Advertisment
Advertisment
Advertisment