Bihar Politics: देश भर में जातिगत गणना की उठी मांग, वित्त मंत्री ने कह दी ये बात

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने राजस्थान सरकार के द्वारा जातिगत गणना कराया जाने पर कहा कि यह तो हम लोगों ने उसी दिन कह दिया था. जिस दिन हमारी सरकार ने यह करने का निर्णय लिया था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vijay

Vijay Kumar Chaudhary( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

जातिगत गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही लगातार बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां महागठबंधन ये कह रही है कि इससे लोगों को फायदा होगा. दूसरी बीजेपी इसको लेकर निशाना साध रही है. वहीं, दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा तेज हो गई है. अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी का कहना है कि अगर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वहां भी जाति आधारित गणना करने का काम करेंगे. ऐसे में अब वित्त मंत्री विजय चौधरी ने भी इसको लेकर बयान दिया है.  

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कह दी ये बड़ी बात 

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने राजस्थान सरकार के द्वारा जातिगत गणना कराया जाने पर कहा कि यह तो हम लोगों ने उसी दिन कह दिया था. जिस दिन हमारी सरकार ने यह करने का निर्णय लिया था. उसी दिन से पता था कि सारे देश में इसकी मांग उठेगी आखिरकार पूरे देश में इसकी मांग अब उठने लगी है. उन्होंने जातिगत गणना पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि लोगों का काम है सवाल उठाना आखिर आंकड़े प्रकाशित होने से लोगों को परेशानी किस बात की है. आंकड़ा ही तो है आंकड़ा प्रकाशित होने से लोगों को परेशानी क्यों हो रही है यह समझ से बाहर है. 

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में फकुली पुलिस की शर्मनाक करतूत, शव को सड़क से उठाकर नहर में फेंका

तेजस्वी यादव ने भी किया समर्थन  

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी के इस बयान का समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो होना चाहिए और जो बीजेपी क्रेडिट ले रही है. तेजस्वी का कहना है कि बिहार में अगर हम सरकार में नहीं होते तो जाति आधारित गणना नहीं हो पाती. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इतना ही है तो देश में अभी उनकी सरकार है. पूरे देश में जाति आधारित गणना कर दें. 

HIGHLIGHTS

  • दूसरे राज्यों में भी इसकी चर्चा हो गई तेज 
  • वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कह दी ये बड़ी बात
  • तेजस्वी यादव ने भी किया समर्थन   

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar finance-minister Caste Census
Advertisment
Advertisment
Advertisment