बिहार के विधायकों की आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) समुदाय से आने वाले सभी दलों के विधायकों ने आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bihar MLAs

विधायकों की आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

बिहार (Bihar) में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) समुदाय से आने वाले सभी दलों के विधायकों ने आरक्षण के प्रावधान को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है. बिहार विधानसभा की लॉबी में सभी दलों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से आने वाले विधायकों ने शुक्रवार को बैठक की और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरक्षण (Reservation) के प्रावधान को संविधान को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने प्रवासी मजदूरों के तेलंगाना लौटने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा

बैठक के बाद विधानसभा के लॉन में एससी-एसटी विधायकों ने 23 अप्रैल के शीर्ष अदालत के आदेश के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर नारे भी लगाए. बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने की और कांग्रेस के राजेश कुमार, राजद के शिव चंद्र राम एवं राजेंद्र राम, भाकपा माले के सत्यदेव राम और जदयू के ललन पासवान सहित कुल 41 एससी और एसटी विधायकों में से 22 ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नीतीश कुमार के दो मंत्रियों से विधान परिषद की सदस्यता खत्म होने पर इस्तीफा मांगा

22 एससी-एसटी विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित उक्त पत्र में उन्होंने उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देशों को अनुसूचित जाति जनजाति को प्राप्त संवैधानिक संरक्षण एवं सामाजिक न्याय के अधिकारों के विरूद्ध बताते हुए उसे निरस्त किए जाने और आरक्षण के प्रावधान को संविधान को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के की मांग की है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar News Nitish Kumar Bihar Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment