बिहार में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. राजधानी पटना में RJD कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लग गया है. जिस पर लिखा है 'तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार'. बताया जा रहा है कि यह पोस्टर RJD कार्यकर्ताओं ने लगवाया है. अब पोस्टर तो लग गया, लेकिन फिर उसके बाद अटकलों का दौर जारी है. पहले भी कई बार RJD के विधायक और नेता तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं और अब तो पोस्टर ही लग गया है. तेजस्वी को सीएम बनाने का पोस्टर लगा तो JDU में भी हलचल हुई और मंत्रियों को बचाव करना पड़ा.
'बिहार में महागठबंधन एकजुट और मजबूत है'
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता तो अपने नेताओं के लिए ऐसी मांग करते ही रहते हैं तो वहीं मंत्री जमा खान कह रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन एकजुट और मजबूत है, लेकिन सवाल तो यह है कि अगर एकजुट है तो ऐसे पोस्टर के मायने क्या है? गौर करने वाली बात यह भी है कि जो पोस्टर RJD कार्यालय के बाहर लगा उस पर सरकार में शामिल JDU पार्टी के मंत्रियों के तो बयान आ गए, लेकिन खुद RJD पूरे सीन से गायब है और चुप्पी साधे रखी है.
उठ रहे सवाल
- RJD कार्यालय में लगे पोस्टर 'तड़पता बिहार' के मायने क्या?
- पोस्टर के जरिए क्या दबाव की सियासत की जा रही है?
- तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए क्या फिर से लामबंद हो रही है RJD?
- क्या तेजस्वी के लिए बिहार का सीएम बनना इतना आसान है?
- क्या नीतीश कुमार बिना किसी पद के तेजस्वी को गद्दी सौंप देंगे?
HIGHLIGHTS
- RJD कार्यालय में लगा पोस्टर
- राजधानी में RJD प्रदेश कार्यालय के सामने लगा पोस्टर
- युवा RJD के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी ने लगाया पोस्टर
- पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग रखी
Source : News State Bihar Jharkhand