बिहार के कई जिलों में पारा मेडिकल छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में भी छात्र सड़कों पर उतर आये हैं. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार कई दिनों से छात्र आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं. आज भी कई जिलों में छात्रों ने बैनर और पोस्टर लेकर आक्रोश मार्च निकाला है. सरकार के खिलाफ जमकर नारे बजी की है. छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. वहीं, खगड़िया में छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
कई वार्डों में जड़ दिया गया ताला
खगड़िया में पारा मेडिकल के छात्रों ने अपने 6 सूत्री मांगों के समर्थन में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. सदर अस्पताल में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है. सदर अस्पताल के कई वार्डों में ताला जड़ दिया गया है. जिससे सदर अस्पताल का OPD सेवा बाधित हो गया है. दूर - दराज से उपचार के लिए सदर अस्पताल आए मरीजों को उपचार कराने में परेशानी हो रही है. हालांकि सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बहाल है. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे हुए हैं.
कल पूर्णिया में भी निकाला गया था आक्रोश मार्च
वहीं, पूर्णिया में पारा मेडिकल छात्र संघ के आह्वान पर कल राजकीय मेडिकल कॉलेज से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला था. छात्रों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की थी. आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो, मजबूर होकर हम ओपीडी में तालाबंदी एवं प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर सभी मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती समय पर
आक्रोश मार्च में पारा मेडिकल के कई छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. छात्रों ने कहा कि उनकी मांग है की सत्र को नियमित किया जाए, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त हो, लंबित परीक्षा फल को जल्द जारी किया जाए, लंबित परीक्षा जल्द ली जाए. इसके साथ ही हमारे लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन किया जाए. छात्रों ने बताया कि हालत ये है कि दो साल का कोर्स पांच साल में भी पूरा नहीं हो पाया है. पिछले साल नवंबर में परीक्षा हुई थी, लेकिन अब तक उसका रिजल्ट नहीं मिला है. हमारे छात्रावास में पानी के पीने तक की व्यवस्था नहीं है. यहां तक की जो छात्रवृत्ति हमे मिलनी चाहिए वो भी समय पर हमे नहीं मिलता है.
HIGHLIGHTS
- कई जिलों में पारा मेडिकल छात्र लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन
- कई दिनों से छात्र आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं
- सदर अस्पताल के कई वार्डों में जड़ दिया गया ताला
- सदर अस्पताल का OPD सेवा हो गया बाधित
Source : News State Bihar Jharkhand