Bihar News: बिहार में पांव पसार रहा डेंगू, पटना में सबसे अधिक इतने मामले

राजधानी पटना में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसको लेकर सरकार अलर्ट पर है. सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Dengue

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजधानी पटना में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसको लेकर सरकार अलर्ट पर है. सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया गया है ताकि अगर डेंगू के मामले बढ़ते हैं तो इसे फौरन काबू में किया जा सके. सबसे खराब स्थिति राजधानी पटना में है. जहां डेंगू मरीजों की तादाद 113 पहुंच गई है. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है और सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि डेंगू के मामले आगे बढ़ते हैं तो इसे फौरन काबू में किया जा सके. 

डेंगू स्पेशल वार्ड बनकर तैयार

आईजीआईएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनीष मंडल का कहना है कि आईजीआईएमएस डेंगू के अगर मामले बढ़ते हैं तो उसके लिए पूरी तरीके से तैयार है और यहां पर डेंगू स्पेशल वार्ड बनकर तैयार है. हालांकि मनीष मंडल ने यह भी कहा कि डेंगू से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है साफ सफाई और अगर आप सावधान रहते हैं तो फिर डेंगू से कोई खतरा नहीं है. इसके साथ उन्होंने सलाह दी कि अगर डेंगू के लक्षण सामने आते हैं तो बगैर चिकित्सीय सलाह कोई दवा ना लें और अगर आप डेंगू से ग्रसित होते हैं तो फिर अपने डाइट पर विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में एक अपार्टमेंट में लगी आग, हादसे में एक महिला की जलकर मौत

अस्पताल में ही स्वच्छता को लेकर लापरवाही

हमारी टीम ने राजधानी पटना की गार्डिनर रोड अस्पताल से भी जायजा लिया जहां पर डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है, जिसमें फिलहाल 10 बेड लगाए गए हैं.  हालांकि भले ही सरकार यह दावा कर रही है कि स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक रहें, लेकिन हमने देखा कि अस्पताल में ही स्वच्छता को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही थी.

डेंगू अभी कंट्रोल में

डेंगू वार्ड की इंचार्ज डॉक्टर पुष्पा रानी का कहना है कि डेंगू अभी कंट्रोल में है, लेकिन अस्पताल प्रशासन तैयार है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप स्वच्छ रहते हैं साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं तो डेंगू आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में पांव पसार रहा डेंगू
  • पटना में डेंगू स्पेशल वार्ड बनकर तैयार
  • अस्पताल में ही स्वच्छता को लेकर लापरवाही

Source : News State Bihar Jharkhand

dengue Bihar Dengue Cases Patna Dengue Case Patna Dengue Hospital
Advertisment
Advertisment
Advertisment