Advertisment

Bihar Dengue Cases: बिहार में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, पटना में मिलने लगे सभी स्ट्रेन

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब पटना में डेंगू के चार स्ट्रेन का चला पता है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Dengue

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब पटना में डेंगू के चार स्ट्रेन का चला पता है. पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में डेंगू के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए रोज सीरोटाइपिंग की जांच हो रही है. डेंगू के सभी स्ट्रेन नियमित मिलने लगे हैं. पहले सिर्फ डीईएनवी 1 और डीईएनवी 3 स्ट्रेन मिलते थे, अब चारों स्ट्रेन मिलने लगे हैं. इससे डेंगू का प्रकोप बढ़ने के संकेत मिलते हैं. सबसे खतरनाक टाइप 2 स्ट्रेन. 

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: I.N.D.I.A. के सामने आसान नहीं होगी NDA की राह, निर्दलियों का भी दिखा है दम, बड़ा सवाल-'कमल' के रास्ते में कितने कांटे?

8 सैंपलों की सीसीरोटाइपिंग जांच

सोमवार को 8 सैंपलों की सीसीरोटाइपिंग जांच की गई. इनमें एक में नया स्ट्रेन डीईएनवी 4, तीन में डीईएनवी 3 और दो सेंपल में डीईएनवी 2 मिला है. एक सप्ताह के अंदर 47 सैंपलों की सीरो टाइपिंग की गई है. इनमें सबसे ज्यादा डीईएनवी 3 के 22, डीईएनवी 4 के तीन, डीईएनवी 2 के 9, डीईएनवी के 10 और मिक्स स्ट्रेन के तीन मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला: ED के खिलाफ SC से CM हेमंत सोरेन को झटका, याचिका खारिज, HC जाने की मिली सलाह

मुजफ्फरपुर में भी बढ़ रहे मामले

वहीं, आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. मुशहरी प्रखंड में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. सभी प्रखंड के अस्पतालों और जिला अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध है. सभी पीएचसी में डेंगू के लिए बेड डेडिकेट करवा दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
  • पटना में मिलने लगे सभी स्ट्रेन
  • मुजफ्फरपुर में भी बढ़ रहे मामले

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News health department dengue cases in bihar Bihar Dengue Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment