नीतीश कैबिनेट में हुआ विभाग का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

विजय चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग, मेवालाल को शिक्षा विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, मंगल पांडे को स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग, अशोक चौधरी को अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग साथ ही भवन निर्माण विभाग दिया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
NITISH KUMAR

नीतीश कुमार कैबिनेट( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार में नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इससे पहले आज हुई पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र 23 से चलाने का फैसला लिया गया है.  यह सत्र 23  नवंबर से 27 नवंबर तक चलाए जाएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नजर आ सकते हैं. वहीं, नीतीश सरकार में शामिल मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया.

यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर, राजभवन भेजा गया प्रस्ताव

जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला

नीतीश कुमार: गृह, विजिलेंस, सामान्य प्रशासन
मंगल पांडेय: स्वास्थ्य मंत्रालय और सड़क एंव परिवहन मंत्रालय
अशोक चौधरी: भवन निर्माण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय
मेवालाल चौधरी: शिक्षा मंत्री
विजय कुमार चौधरी: ग्रामीण विकास एंव ग्रामीण कार्य
संतोष मांझी: लघु सिंचाई विभाग
तारकिशोर प्रसाद: सुशील मोदी जितने विभाग देख रहे थे वे सभी मंत्रालय जैसे वित्त, वाणिज्य एवं अन्य प्रमुख मंत्रालय
शीला कुमारी: परिवहन विभाग
रेणु देवी : महिला कल्याण विभाग

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत

सोमवार को नीतीश कुमार के साथ 14 और मंत्रियों ने शपथ ली. तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम होंगे. वहीं, जेडीयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली.

वहीं, बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्रा ने शपथ ली. जेडीयू-बीजेपी के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से संतोष सुमन और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar nitish cabinet
Advertisment
Advertisment
Advertisment