बिहार में 70वां गणतंत्र दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. यहां राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन ने तिरंगा फहराया तथा राज्यवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने बिहार सरकार को विकास के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि सात निश्चयों के तहत गांवों का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 'सात निश्चयों' के तहत सर्वागीण विकास की रूपरेखा बनाई है. बिहार को प्राकृतिक आपदा वाला क्षेत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की है. राज्य सरकार सुशासन के कार्यक्रम को महत्ता दे रही है. राज्य सरकार देश के हर व्यक्ति की थाली में बिहार का एक व्यंजन पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए किसानों की सहायता की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले बिजली की दर में कमी की गई जबकि पटवन के लिए डीजल पर भी कृषकों को अनुदान दिया जा रहा है.
टंडन ने कहा कि बिहार सरकार ने लोगों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए हैं. स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. राज्य में कानून का राज स्थापित करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए भी कई काम किए जा रहे हैं.
राज्यपाल ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए हो रहे कार्यो की चर्चा की.
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा मंत्रिपरिषद के कई सदस्य एवं राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके पूर्व टंडन ने मैदान में परेड के दौरान विभिन्न टुकड़ियों से सलामी ली.
इस मौके पर 16 विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गई. इन झांकियों के माध्यम से बिहार की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली.
गांधी मैदान पहुंचने के पहले राज्यपाल टंडन ने कारगिल चैक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया जबकि बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने ध्वजारोहण किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए थे. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तथा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य के सभी क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है.
Source : IANS