बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कई राजनीति खेल देखने को मिला. जहां बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए खूब बहस हुई और आखिरकार विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया. दूसरी तरफ ये भी देखने को मिला कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सरकार में बराबर की हिस्सेदारी ले रहें हैं. विधान परिषद में सभापति की कुर्सी जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के पास गई तो वहीं दूसरी तरफ उप सभापति की कुर्सी रामचंद्र पूर्वे के पास गई. अब देवेश चंद्र ठाकुर ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के 12वें स्थायी सभापति बने हैं.
देवेश चंद्र ठाकुर ने स्थायी सभापति के तौर पर आज कामकाज संभाल लिया है. सदन की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्वाचित सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को बधाई भी दी है. नए सभापति के निर्वाचन को लेकर आज विधान परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई है.
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि आज नए सभापति ने आसन ग्रहण कर लिया लेकिन पुराने सभापति अवधेश नायारण सिंह को कभी नहीं भूलेंगे, वे सभी का ध्यान रखते थे. नए सभापति से भी सभी को उम्मीद है कि सभी काम अच्छे ढंग से होंगे और सदन अच्छी तरह से चलेगा. मुख्यमंत्री ने पूरे सदन की तरफ से उनका अभिनंदन किया है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी निर्विरोध निर्वाचित होने पर सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जो काम किया है उसे और ऊंचाईयों तक पहुचाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह अपने कार्यकाल में आसन के दायित्वों को पूरी निष्पक्षता से निभाने का काम किया.
Source : News Nation Bureau