गुजरात हाई कोर्ट से राहुल गांधी की 'मोदी सरनेम' मामले में रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद लगातार सियासत हो रही है. हाईकोर्ट द्वारा रिव्यू पिटीशन खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना में भी सड़ोकों पर उतर गए हैं. हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता इसे केंद्र सरकार की साजिश बता रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप का भी दौर बदस्तुर शुरू हो गया है. ताजा मामले में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि इसमें कई बड़ी बात नहीं है कि राहुल गांधी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे लेकिन बीजेपी देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है. यदि केंद्र में बीजेपी कुछ दिन और रह गई तो बीजेपी देश में तानाशाही लागू कर देगी. ललन सिंह ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा सचिव केके पाठक के बीच जारी विवाद के मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार की नजर है. इसमें पार्टी का कोई काम नहीं है. सरकार जल्द ही मसले को सुलझा लेगी.
बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की एक सभा में मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. राहुल गांधी ने लोगों से पूछा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? इस मामले में गुजरातबीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. मामले में सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा.
HIGHLIGHTS
- ललन सिंह ने बोला बीजेपी पर हमला
- देश में तानाशाही लागू करने का लगाया आरोप
- कहा-कुछ दिन और सत्ता में रही बीजेपी तो देश में होगी तानाशाही
Source : News State Bihar Jharkhand