पटना की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी ये गाड़ियां, एक अप्रैल से हजारों ऑटो होंगे बाहर

डीजल बसें और ऑटो चलाने की अनुमति 31 मार्च तक ही दी है. इन गाड़ियों को हटाने का उद्देश्य शहर में प्रदूषण का स्तर कम करना है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bus

bihar transport( Photo Credit : ani)

Advertisment

बिहार की राजधानी पटना में प्रशासन की ओर से बड़ा फरमान जारी किया गया है. अब यहां  की सड़कों पर एक अप्रैल से डीजल बसें और ऑटो नहीं चलने वाली हैं. एक अप्रैल से एक  साथ करीब 250 बस और 12 हजार से अधिक ऑटो शहर से बाहर होने वाले हैं. गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने शहर में डीजल बसें और ऑटो चलाने की अनुमति 31 मार्च तक ही दी है. इन गाड़ियों को हटाने का उद्देश्य शहर में प्रदूषण का स्तर कम करना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना का वायु प्रदूषण 2019 में देश में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था.

शहर में 12 हजार से अधिक डीजल गाड़ियां

पटना का एक्यूआई स्तर 400 के पार चला गया था. इसके बाद सरकार ने डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था, लेकिन तारीखें आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तय कर दिया. तिथि बढ़ाने की वजह यह थी कि सभी वाहन मालिक डीजल से सीएनजी में बदल गए हैं. इस बार परिवहन विभाग तारीख को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. हालांकि सरकार गाड़ी को सीएनजी में बदलने के लिए अनुदान भी दे रही है. इस समय पटना शहर में 12 हजार से ज्यादा डीजल गाड़ियां चल रही है. ये नियम लागू होने के बाद इस तरह की सभी गाड़ियां शहर से बाहर हो जाएगी.

पटना की सड़कों पर सीएनजी बसों की संख्या बढ़ी

सरकार सीएनजी बस खरीदने को लेकर और ऑटों में सीएनजी किट लगाने पर अनुदान दे रही है. इसके साथ ही पुराने परमिट पर नई सीएनजी बस चला सकेंगे. कोरोना की वजह से अधिकतर ऑटो को सीएनजी में बदला नहीं जा सका है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शहर में सिर्फ सीएनजी बस चलाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है. 70 और नई सीएनजी बसें लाने की प्रक्रिया जारी है. ये बसें अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक आएंगी. गांधी मैदान से हाजीपुर, राजगीर, बिहटा, नालंदा, गया समेत शहर के कई रूटों पर सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

 

HIGHLIGHTS

  • पटना में प्रशासन की ओर से बड़ा फरमान जारी किया गया है
  • पटना का वायु प्रदूषण 2019 में देश में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था

 

bihar-news-in-hindi bihar news update सीएनजी transport Department in bihar डीजल बस सीएनजी वाहन
Advertisment
Advertisment
Advertisment