Advertisment

Bihar Election Result 2020: दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने मारी बाजी

दीघा विधानसभा सीट (Digha Vidhan sabha seat) पटना जिले में आती है. इस सीट पर बीजेपी की  कमान है. 2015 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संजीव चौरसिया ने जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन प्रसाद को  24779 वोटों के मार्जिन से हराया था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
digha gfx

दीघा सीट क्या बीजेपी बचाने में रहेगी कामयाब? या बदलेगा समीकरण( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

Bihar Election Result 2020: दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने मारी बाजी. बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. सासाराम विधानसभा से जेडीयू आगे चल रही है. दीघा विधानसभा सीट (Digha Vidhan sabha seat) पटना जिले में आती है. इस सीट पर बीजेपी की  कमान है. 2015 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संजीव चौरसिया ने जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन प्रसाद को  24779 वोटों के मार्जिन से हराया था.

 सीट का इतिहास

पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट  2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2010 में इस सीट पर पहली बार  विधानसभा चुनाव हुए और ये JDU के खाते में गई. जेडीयू की पूर्णिमा देवी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. साल 2015  में हुए चुनाव में बीजेपी के संजीव चौरसिया ने परचम लहराया.  BJP के संजीव चौरसिया ने JDU के राजीव रंजन प्रसाद  को 24,779 वोटों से हराया था.

दीघा सीट शहरी मतदाताओं की वजह से खास पहचान रखती है और इसी के चलते बीजेपी के पक्ष में ये सीट पिछले चुनाव   में गई थी.

जातीय समीकरण

इस विधानसभा सीट पर यादव राजपूत, कोइरी, भूमिहार, ब्राह्मण, कुर्मी अहम भूमिका में हैं. साथ ही महिला वोटरों की  भूमिका भी अहम मानी जाती है. महिला वोटरों का होना जेडीयू और बीजेपी को इस चुनाव में विजयी बना सकता है. अब तक दीघा विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं. इस दौरान सबससे ज्यादा मतदान साल 2015 में हुआ था. इस दौरान  पुरुषों ने 44.2 और महिलाओं ने 39.3 प्रतिशत मतदान किया था.

कुल वोटरः 4.50 लाख

पुरुष वोटरः 2.35 लाख (52.35%)
महिला वोटरः 2.14 लाख (47.48%)
ट्रांसजेंडर वोटरः 20 (0.004%)

इस बार दीघा विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने अपने मौजूदा विधायक को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा  है. वहीं महागठबंधन के धड़े से यह सीट सीपीआई माले (CPI ML) के खाते में गई है और उसने यहां से शशि यादव को  टिकट दिया है. 

Source : News Nation Bureau

BJP JDU Bihar Election 2020 मगध Bihar assembly 2020 Digha Vidhan Sabha Constituency Magadh Region दीघा
Advertisment
Advertisment