सुशील मोदी ने एक बार फिर से सूबे की नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अस्थायी महिला कर्मचारियों से विशेष अवकाश छीनने वाला आदेश को सरकार वापस ले. माहवारी के दिनों की पीड़ा के मामले में महिला-महिला में भेद करना बिल्कुल भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार के फैसले को एनडीए सरकार ने जारी रखा था. महिला कर्मचारियों को विशेष अवकाश देने वाला पहला राज्य बिहार है.
विशेष अवकाश बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण
सुशील मोदी ने कहा कि संविदा पर नियुक्त डेढ़ लाख महिला कर्मचारियों और 60 हजार से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं को माहवारी के दौरान मिलने वाले दो दिन के विशेष अवकाश को बंद करने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए. बिहार देश का पहला राज्य है, जहाँ महिला कर्मचारियों की पीड़ा को ध्यान में रख कर उन्हें हर महीने दो दिन का विशेष अवकाश देने की व्यवस्था की गई थी.
एनडीए सरकार ने फैसला रखा था जारी
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार की इस नेक पहल को एनडीए सरकार ने भी जारी रखा, जबकि महागठबंधन बनने के मात्र 6 माह बाद 2 लाख से ज्यादा अस्थायी और नियोजित महिला कर्मचारियों को विशेष अवकाश की राहत से वंचित किया जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि 10 मार्च 2023 को सामान्य प्रशासन की ओर से जारी आदेश विशेष अवकाश की सुविधा को केवल स्थायी महिला कर्मचारियों तक सीमित करता है.
महिलाओं के साथ भेदभाव गलत
उन्होंने कहा कि माहवारी के दिनों की परेशानी जब हर महिला समान रूप से झेलती है, तब महिला-महिला में स्थायी और अस्थायी नौकरी के आधार पर भेद करना उचित नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि सामान्य प्रशासन सीधे मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए उन्हें अपने विभाग के महिला -विरोधी आदेश को तुरंत निरस्त कराना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 फीसद और सरकारी नौकरी में 35 फीसद आरक्षण देकर महिलाओं का सशक्तीकरण किया, जबकि महागठबंधन सरकार का विशेष अवकाश रद करने वाला आदेश उन्हें पीड़ित और निराश करने वाला है.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने बोला नीतीश सरकार पर हमला
- महिलाओं की समस्याओं को लेकर कसा तंज
- महालाओं के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand