ईद और रामनवमी को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बिहार सरकार कई कदम उठा रही है. बुधवार को समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बता दें कि पटना में 15 अप्रैल को पहली और 17 अप्रैल को दूसरी शोभा यात्रा रामनवमी के अवसर पर निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा बूढ़ानाथ मंदिर में संध्या 5.30 बजे तक पहुंचेगा और फिर बुढ़ानाथ चौक पर आरती के बाद शोभा यात्रा का समापन हो जाएगा. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि यह मेरा है, वह तुम्हारा है, छोड़कर सब हमारा है, का भाव होना चाहिए, तभी कोई दिक्कत नहीं होगी.
रामनवमी पर डीजे बैन
इसके साथ ही कहा कि हर जगह पर ठहराव का समय दिया गया है और जिस जगह पर जितनी देर ठहराव का समय तय किया गया है, वहां उतनी ही देर रुकना है. आयोजक को इसका स्वघोषणा पत्र देना होगा. बता दें कि ईद के अवसर पर सीटीएस मैदान में 25 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. साथ ही दंगे और किसी प्रकार के हिंसक झंड़प को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अभिभावक का काम है कि युवाओं को नियमित करें. वहीं, हर हाल में शोभा यात्रा का समापन अंधेरा होने से पहले समाप्त करना है. साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना है और डीजे नहीं बजाने का आदेश दिया गया है. अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर रोक, यातायात बाधित नहीं करने का भी आदेश दिया गया है.
एक्शन में बिहार पुलिस
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस पहले से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कहीं कोई विवादित पोस्ट ना शेयर हो, इसे लेकर भी अलग से टीम का गठन किया गया है, जो लगातार नजरें बनाई हुई है.
HIGHLIGHTS
- रामनवमी को देखते हुए बुलाई गई बैठक
- रामनवमी पर नहीं बजेगा डीजे
- जुलूस को लेकर लिए गए कई फैसले
Source : News State Bihar Jharkhand