आरा में DM का बड़ा एक्शन, 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से किया गया निष्कसित

बी.एड की परीक्षा दे रहें लगभग 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कसित कर दिया गया है. इन छात्र-छात्राओं के पास से लगभग 81 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.जैन कॉलेज में बीएड की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी खुलेआम चिट और मोबाइल से नकल कर रहे थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ara exam

मोबाइल से चोरी करते छात्र ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार में परीक्षा के दौरान चोरी और पेपर लीक का मामला आम है. ऐसा लगता है की बिना चोरी हुए यहां कोई परीक्षा हो ही नहीं सकती है. पहले BPSC 67वीं का पेपर लीक हुआ जिस पर अब भी कार्रवाई चल रही है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बहार है. वही, एक बार फिर आरा से ही ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां बी.एड की परीक्षा दे रहें लगभग 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कसित कर दिया गया है. इन छात्र-छात्राओं के पास से लगभग 81 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

दरसल, भोजपुर  के डीएम राजकुमार सिंह ने खुद यह कार्रवाई की है. जैन कॉलेज में बीएड की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी खुलेआम चिट और मोबाइल से नकल कर रहे थे. किसी ने इसकी सूचना भोजपुर के डिएम को दे दी. फिर क्या था जिला प्रशासन की पूरी टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंची और छात्रों की चेकिंग करने लगी. निरिक्षण करने पहुंचे भोजपुर जिलाधिकारी ने जब एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए. परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल और 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा मिले. इस दौरान लगभग 81 मोबाइल जब्त किए गए है.

डीएम ने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में जवाब मांगा है. डीएम ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि आज की परीक्षा रद्द की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि आज की परीक्षा रद करने की अनुशंसा कुलपति से की जाएगी. आपको बता दें कि हाल ही में आरा स्थित कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा के दौरान काफी हंगामा हुआ था. इस परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी के अभ्यर्थी नियम के विरुद्ध मोबाइल और बैग लेकर परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए थे. परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और आरा में हंगामे के बाद बीपीएससी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news B.Ed Exam ara news BPSC 67Th Paper Leak Ara DM Took Action Ara Veer Kuwar Singh College ARA DM Took Big Action In Ara Mobile Found During Examination Ara Jain College
Advertisment
Advertisment
Advertisment