DNA Test Of Calf: बिहार के कटिहार से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां किसी इंसान का नहीं बल्कि एक गाय के बछड़े का डीएन टेस्ट करवाया जा रहा है. सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन यह सच है. दरअसल, एक गाय के बछड़े पर दो लोग अपना दावा ठोंक रहे हैं और उसे अपना बता रहे हैं. जिसके बाद कटिहार पुलिस बछड़े का डीएन टेस्ट करवाने की सोच रही है.
बछड़े का होगा डीएन टेस्ट
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, लाठकोठी मोहनीधार की रहने वाल छोटी कुमारी गाय पर अपना दावा ठोंक रही हैं. उनका कहना है कि एक साल पहले उनके गाय की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसकी वजह से बछड़ा बिदग गया और वह खेतों में ही भटकता रहता था. एक दिन वह खुद ही उनके घर आ गया.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
दो लोग बछड़े पर ठोंक रहे दावा
दूसरी तरफ अमित कुमार का कहना है कि यह बछड़ा उनका है और छोटी कुमारी जबरदस्ती उनके बछड़े को बांधकर रखी है. इसे लेकर पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय ने भी दावा किया कि यह बछड़ा अमित कुमार का है. इस दावेदारी पर छोटी कुमारी का कहना है कि अगर यह बछड़ा अमित कुमार का है तो वह अपनी गाय लेकर आए. अगर बछड़ा उसका दूध पीता है तो वह बछड़े को ले जा सकते हैं. वहीं, छोटी कुमारी का आरोप है कि उसे कुछ दबंग परेशान कर रहे हैं. अब यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case में नया खुलासा, अब सामने आया बिश्नोई गैंग के इस दिग्गज का नाम, हैरान कर देगी खबर!
डीएन टेस्ट के बाद पता चलेगा किसका है बछड़ा
मामला को बढ़ता देख पुलिस इसका हल निकालने के लिए बछड़े का डीएन टेस्ट करवा सकती है. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बछड़े की मां कौन है. इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों ने बछड़े पर अपने मालिकाना हक को लेकर आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है और इसका हल निकालने के लिए बछड़े का डीएन टेस्ट करवाए जाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है.