डॉक्टरों की लापरवाही के वजह से ना जाने कितने लोग आये दिन अपनी जान गवा देते हैं. फिर भी प्रशासन इन पर नकेल नहीं कस पाती है. ताजा मामला शेखपुरा से सामने आया है. जहां एक सात साल के बच्चे की जान डॉक्टर के कारण चली गई. परिजनों का कहना है कि बच्चे को केवल तेज बुखार था जिसके इलाज के लिए गए थे. जहां डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद से ही उसकी हलात खराब होने लग गई और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
सात वर्षीय बच्चे की मौत
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के लुटौत गांव में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. इस संबंध में मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि बच्चे को बुखार लगा हुआ था. इसी का इलाज कराने के लिए गांव के ही डॉक्टर राहुल के पास उसे ले गए थे. जहां डॉ ने बच्चे को एकइंजेक्शन लगाया. जिसके बाद बच्चे को उल्टी होनी शुरू हो गई. जिसके बाद बच्चे की स्थिति चिंताजनक हो गई. बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- डॉक्टर की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत
- डॉ ने बच्चे को लगाया था एकइंजेक्शन
- चिकित्सकों ने बच्चे को कर दिया मृत घोषित
Source : News State Bihar Jharkhand