बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है. रांची के रिम्स में उनकी तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है. लालू प्रसाद यादव की किडनी के बाद अब लीवर का एंजाइम बढ़ गया है. इसे देखते हुए डॉक्टरों ने तेल-घी खाने पर रोक लगा दी है. बढ़ते बीपी को लेकर उन्हें दो बाद दवा दी जा रही है. अनियंत्रित शुगर लेवल से इंसुलिन की मात्रा बढ़ गई है.
इससे पहले 10 जनवरी को चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार बताया गया था. वहीं 30 जनवरी को लालू यादव को चक्कर आने की खबरें आई थीं. डॉक्टरों का कहना है कि इंसुलिन के प्रभाव में उन्हें चक्कर आया था. बताया जा रहा था कि चक्कर आने से वह गिरने से बच गए. लालू यादव पेरीअर्थराइटिस के दर्द से भी जूझ रहे हैं.
दरअसल धूप में बैठे रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव का चक्कर आया था. हालांकि उनके अटेंडेंट के रूप में रह रहे विधायक भोला यादव ने उन्हें संभाला और वार्ड तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव की सेहत की जांच की.
Source : Rajnish Sinha