Bihar News: बिहार में डॉक्टर खुद ही भगवान भरोसे, जनता पूछ रही है कहां है सरकार

कटिहार के अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कभी भी भरभरा का गिर सकती है. दुनिया के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इस स्वास्थ्य केंद्र में खुद ही भगवान भरोसे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
building

स्वास्थ्य केंद्र( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

कटिहार के अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कभी भी भरभरा का गिर सकती है. दुनिया के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इस स्वास्थ्य केंद्र में खुद ही भगवान भरोसे हैं. जर्जर दीवार...जर्जर छत और जर्जर बीम.. .इस बिल्डिंग की आखिरी सांसें गिनने की कहानी बयां कर रही है. वैसे तो ये कटिहार के अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जहां बीमार लोगों का इलाज होता है, लेकिन यहां तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार है तो मरीजों का इलाज यहां कैसे होता होगा. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मरीज यहां डर के साये में इलाज कराने को मजबूर हैं,

जर्जर बिल्डिंग में इजाल करने को मजबूर

डर सिर्फ इस अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को ही नहीं लगता बल्कि यहां काम कर रहे लोग भी डर के साये में काम कर रहे हैं. कर्मचारी प्रभारी सर को इसके बारे में जानकारी देते तो हैं, लेकिन वो इस समस्या का समाधान कैसे करते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में ही संचालित हो रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में बने भवने छत और दीवार बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. कई बार छत टूटकर गिरने लगती है. ऐसा नहीं कि इस बदहाल अस्पताल की शिकायत आलाधिकारियों से नहीं की गई. शिकायत तो कई बार की गई लेकिन सुनवाई कभी नहीं हुई. सबसे ज्यादा मुसीबत तब होती है जब बारिश की शुरूआत होती है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए क्या है पूरा मामला

स्वास्थ्य केंद्र हो सकता है हादसे का शिकार

सिर्फ अस्पताल ही नहीं डॉक्टरों के रहने के लिए आवास की हालत भी खराब है. कई कमरे खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. बावजूद इसके 12 पंचायत और एक नगर पंचायत के लोग इलाज कराने यहां आते हैं, लेकिन अस्पताल को खस्ता हाल देखकर इलाज कराने से भी कतराने लगते हैं. दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह विभाग की लापरवाही बताते हुए दूसरी जगह अस्पताल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

जनता पूछ रही है कहां है सरकार

अस्पातल के कर्मचारी ही सरकार से अस्पताल को ठीक कराने की गुहार नहीं लगा रहे हैं बल्कि जनप्रतिनिधि से लेकर मरीज भी इसे जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग कर रहे हैं ताकि किसी की जान ना जाये. जिस तरह से बिल्डिंग के हालत हैं अगर इलाज के दौरान बिल्डिंग गिर गई और लोगों की जान चली गई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? इसलिए प्रशासन से लेकर सरकार को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए ताकि कोई अनहोनी ना हो.

रिपोर्ट : शशि कुमार

HIGHLIGHTS

  • डॉक्टर होते हैं दुनिया के लिए भगवान
  • लेकिन खुद भगवान भरोसे हैं डॉक्टर !
  • जर्जर बिल्डिंग में इजाल करने को मजबूर
  • स्वास्थ्य केंद्र हो सकता है हादसे का शिकार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Katihar News Bihar Government health department
Advertisment
Advertisment
Advertisment